गरीब बेसहारा लोगों को मिलेगें भोजन सामग्री के पैकेट किसी भी राहत योजना में शामिल नहीं होने वालों को ही मिलेगी सामग्री

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अपील पर जिला प्रशासन की तैयारी


गरीब बेसहारा लोगों को मिलेगें भोजन सामग्री के पैकेट


किसी भी राहत योजना में शामिल नहीं होने वालों को ही मिलेगी सामग्री


अजमेर अपे्रल।  मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा किसी भी सरकारी योजना में शामिल नहीं हो पाए गरीब और बेसहारा लोगों को भी भोजन सामग्री उपलब्ध कराए जाने की अपील के बाद अजमेर जिला प्रशासन ने भी इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। शीघ्र ही गरीब परिवारों को यह सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी ताकि उन्हें लॉक डाउन के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पडे़। प्रशासन स्वयं घर घर जाकर यह सामग्री चिन्हित परिवारों तक पहुंचायेगा।


जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने आज जिले में भोजन वितरण व्यवस्था में लगे अधिकारियों के साथ गरीब व बेसहारा लोगों तक भोजन सामग्री के पैकेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत चाहते हैं कि कोई भी गरीब व बेसहारा परिवार भोजन सामग्री से वंचित  ना रहे। राज्य सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं में चयनित गरीबों  तक राहत पहुंचायी जा चुकी है। अब हमें ऎसे परिवारों तक राहत सामग्री उपलब्ध करानी है जो किसी भी योजना में चयनित नही है और उन्हें राहत उपलब्ध नही हो पा रही ।


उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ऎसे सभी वंचित परिवारों को चिन्हित कर लिया गया है। उन्हें शीघ्र ही भोजन सामग्री के पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे । इस पैकेट आटादालचावलतेलमसाला व नमक आदि सामग्री दी जाएगी। इसके लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है। ये प्रभारी अपनी सहयोगी टीम के साथ काम करेंगे।


बैठक में भोजन वितरण व्यवस्था प्रकोष्ठ के श्री किशोर कुमारश्री भगवत सिंह राठौड़श्री हीरालाल मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।